Rajasthan News: उदयपुरवाटी कस्बे में डाली गई चार किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड 33 केवी की लाइन में बीते तीन दिन से फॉल्ट आ रहे हैं. बिजली अधिकारी इसके पीछे तेज गर्मी को कारण मान रहे है लेकिन बार—बार फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एईएन मनफूल महरिया ने बताया कि नांगल पावर हाउस से चार किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड 33 केवी की डबल लाइन डाली हुई है. जो गुहाला, छापोली, जहाज और बाघोली जीएसएस को जोड़ती है. जिसमें दो दिन पहले एक लाइन में फॉल्ट आ गया था. जिसके बाद अजमेर डिस्कॉम की टीम ने रिजर्व के लिए डाली गई दूसरी लाइन से इन जीएसएस को जोड़ दिया था लेकिन आज दूसरी लाइन में भी फॉल्ट आ गया. जिसके बाद जयपुर रोड पर एक होटल के पास फॉल्ट को ढूंढ लिया गया है. जिसे करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद ठीक किया गया.


एईएन मनफूल महरिया ने बताया कि इस मरम्मत के कार्य के चलते चार गांवों में बिजली आपूर्ति करीब चार—पांच घंटे बंद रही. एईएन ने बताया कि अंडरग्राउंड डाली गई लाइन काफी सुरक्षित है. इसलिए फॉल्ट से कोई करंट दौड़ने वाली शिकायत नहीं आ सकती. संभवतया तेज गर्मी के कारण बार—बार फॉल्ट आना बताया जा रहा है.