Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर जन समस्याओं को जानने और उनके समाधान के लिए नववर्ष के मौके पर जन हितैषी नेता एमडी चोपदार के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी देते हुए एमडी चोपदार ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की समस्या और जनसुनवाई के लिए एक जनवरी से कौमी एकता के प्रख्यात संत चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी साहब, शहर काजी सफीउल्लाह साहब, जनाब पीर हाजी इज्जतुल्लाह फारुकी साहब सज्जादानशीन दरगाह कमालुद्दीन चिश्ती फारुकी, बुडाना धाम के महंत पूनमनाथ के सानिध्य में नगरपरिषद के सामने जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. 


यह भी पढ़ें - Jaisalmer: नएसाल के स्वागत के लिए आए डिजाइनर केक, हजारों सैलानियों ने एक साथ बोला- 'हैप्पी न्यू ईयर'


चोपदार ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत पहले दिन से ही झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशियों को आशीर्वाद मानते हुए निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के 36 कौम की सेवार्थ वह स्वयं और संपूर्ण टीम 24 घंटे-सातों दिन सेवा में तत्परता से सक्रिय रहेगी. इसके लिए हर गांव में भी एक जनसेवी टीम खड़ी की जाएगी. इस अवसर पर जरूरतमंदों को रजाई और कंबल वितरण भी किया गया है. बता दें कि जनता से रूबरू होकर जन समस्याओं को जानने और उनके समाधान के लिए नववर्ष के मौके पर जन हितैषी नेता एमडी चोपदार के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया है.


Reporter: Sandeep Kedia


खबरें और भी हैं...


नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत


हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता


13 करोड़ की गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची राधिका मर्चेंट! अंबानी परिवार ने किया छोटी बहू का स्वागत