Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में जहां स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए गर्म कपड़े वितरित कर रही हैं. वहीं सिंघाना में किन्नरों द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करके समाज के सामने एक मिसाल पेश की है.

 


सिंघाना कस्बे की रेलवे लाइन के पास झुग्गी झोपड़ियां में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को खेतड़ी निवासी सनम बाई किन्नर ने ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित कर मिसाल पेश की है. सनम बाई किन्नर ने बताया कि दिसंबर के महीने में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. झोपड़िया में रहने वाले अलाव का सहारा लेकर ही ठंड से बचाव कर रहे हैं.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हमें मालूम हुआ की झुग्गी झोपड़ियां में रहने वालों के पास इतने इंतजाम भी नहीं है कि ठंड झेल पाएं, इसलिए हमने झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले सभी महिला व पुरुषों को ठंड से बचाव के लिए उच्च क्वालिटी की कंबल वितरित किए हैं.

 


उन्होंने बताया कि शादी विवाह में हम घरों में जाकर बधाई लेते हैं, उसमें से जो राशि बचती है वह हम समाज के जरूरतमंद परिवारों पर खर्च करते हैं. बता दें कि सनम बाई किन्नर ने पहले भी कई गरीब कन्याओं की शादी में भी आर्थिक मदद की है तथा अनाथालय से भी एक बच्ची को गोद लिया है, जिसका लालन पालन कर रही है. उसको पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाने का सपना है.