Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कर्बला मैदान में आज निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में बड़ी आम सभा हुई. जिसमें हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर भांबू का समर्थन किया. सभा को भांबू के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, प्रवासी समाजसेवी सलीम चौहान, पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया. इस मौके पर प्रवासी समाजसेवी सलीम चौहान ने कहा कि कर्बला में हुई सभा जीत की गारंटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- गृहमंत्री अमित शाह ने रानीवाड़ा की जनता से कहा, बीजेपी की सरकार बना दो, सुरक्षा की गारंटी देता हूं


इस बार झुंझुनूं के अल्पसंख्यकों ने परिवर्तन का मन बना लिया है और वे जीताकर ही भांबू को विधानसभा भेजेंगे. आज की सभा के बाद सभी की नींद उड़ जाएगी. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि जनतंत्र में साफ छवि के लोग शामिल होने चाहिए. मैंने तो मीडिया में देखा कि बीजेपी प्रत्याशी के नौ—नौ मुकदमे है. ऐसे लोगों को विधानसभा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भांबू ने हार के बाद पांच साल तक आमजन के बीच रहकर सुख-दुख में भागीदार बनने का धर्म निभाया. 


यह भी पढ़े- राजस्‍थान का 15 दिन वाला मुख्यमंत्री, कुर्सी तक पहुंचने और इस्तीफा देने की कहानी है दिलचस्प


आपको बता दें कि आज की सभा के बाद कांग्रेस के अल्पसंख्यक वोट बैंक के खिसकने की चर्चा शुरू हो गई है. पहली बार गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की इतनी बड़ी संख्या एक साथ इकट्ठी हुई है. वहीं सभा के दरमियान रोडवेज बस डिपो के साथ लगती सड़कों पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही. वहीं कांग्रेस के खेमे में भी जबरदस्त हलचल हो गई है.