jhunjhunu, Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ पंचायत समिति में सोमवार आजादी के आंदोलन की अगुवाई करने वालों में शामिल नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस मौके पर नवलगढ़ के स्थापना दिवस पर भी सभी को बधाई दी गई. नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पंचायत समिति के सभी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर प्रधान ने कहा कि नवलगढ़ पंचायत समिति की परंपरा रही है कि जब भी किसी महापुरूष, सामाजिक कार्यकर्ता आदि की पुण्यतिथि और जयंती आती है. तो उन्हें याद किया जाता है. ताकि उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया जा सके. साथ ही युवाओं को पता चल सके कि नेताजी जैसे महापुरूषों की बदौलत ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे है. उन्होंने कहा कि आज नवलगढ़ का स्थापना दिवस भी है. नवलगढ़ लगातार विकास की नई उंचाई छू रहा है. मैं तो यही दुआ करूंगा कि नवलगढ़ को किसी की नजर ना लगे और नवलगढ़ विश्व के मानचित्र पर अपना अमित छाप बनाए रखें.



शीतलहर और पाले में बर्बाद हुई फसलों की गिरावदारी करवा मुआवजा दिलाने की मांग 


jhunjhunu, Chirawa: हाल ही में शीतलहर और पाले के कारण बर्बाद हुई फसलों की सही से गिरावदारी करवाकर अतिशीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आज झुंझुनूं के चिड़ावा में भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया. भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय तक रैली के रूप में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान पहुंचे. 


हाथों में पाले की मार से बर्बाद हुई सरसों को भी साथ लाया गया. तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि पाले से 100 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हुई है. जिसका मुआवजा जल्द से जल्द मिलना चाहिए. नहीं आने वाले दिनों में भाजपा और भी उग्र आंदोलन करेगी. भाजपा नेता राजेश दहिया ने बताया कि पार्टी के विधायक विधानसभा में भी इस मांग को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे. वहीं सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ता, किसानों के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेगा. इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे.