jhunjhunu news: विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आज झुंझुनूं में समापन हुआ.स्वास्थ्य विभाग द्वारा पखवाड़े के समापन पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सूचना केंद्र सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव थे.जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने की.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसको लेकर सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने कार्यक्रम में जानकारी दी.डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर परिवार नियोजन के महत्व, जन्म अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुष की सहभागिता सहित अनेक विषयों को लेकर जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया गया.कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले 70 स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया.समारोह में श्रेष्ठ पंचायत समिति का पुरस्कार अलसीसर को मिला.


वहीं ग्राम पंचायतों में पिलोद, बीबासर, धमोरा, मोहनवाड़ी, लाम्बा, बिलवा, उदामांडी, जाबासर, बेरी, भीखनसर, पचेरी और सोलाना को मिला.श्रेष्ठ पीएचसी का सम्मान सोलाना को श्रेष्ठ सीएचसी का सम्मान सीएचसी बुहाना को दिया गया.वहीं जिला अस्पताल में बीडीके अस्पताल को सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़े- बाड़मेर में 19 साल के युवक को दिल दे बैठी 4 बच्चों की मां, उठाया ये बड़ा कदम कि डर के मारे भाग गया प्रेमी