Rajasthan News: झुंझुनूं के धनूरी थाना इलाके के कांट के समीप आनंदपुरा गांव में कल हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी मृतक दंपत्ति के पड़ोसी के बेटे हैं. हालांकि, वारदात के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ घंटों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुरा गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति रावताराम और घोटी देवी की उसके ही पड़ौसियों ने हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी. साथ ही दोनों फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की. उन्होंने बताया कि वारदात के कुछ घंटों बाद ही दोनों को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है. फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 


रास्ते के विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या 
आपको बता दें कि रावताराम के परिवार का पड़ोसी महावीर के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. रावताराम अपने बेटे के साथ जयपुर में रहता था. दो दिन पहले ही वह गांव खेत और मकान संभालने आया था. कल महावीर के सगे बेटों प्रमेंद्र और प्रवीण ने रावताराम और उसकी पत्नी की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. दोनों वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले का खुलासा आज शाम तक एसपी राजर्षि राज वर्मा खुद करेंगे. 


ये भी पढ़ें- विद्युत निगम ने नगरपरिषद के कनेक्शनों पर चलाई कैची, कई इलाकों में छाया अंधेरा