Jhunjhunu: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते लगातार जिले में मौसम बदल रहा है मंगलवार को देर शाम को पिलानी इलाके के पीपली सहित आसपास के गांवों में ओलावृष्टि हुई करीब 10 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से जमीन में ओलों की सफेद चादर बिछ गई तेज अंधड़ से बिजली के पोल भी हुए धराशाई हो गए. बिजली के पोल टूटने से ग्रामीण इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. ओलावृष्टि से पेड़ों पर बैठें पक्षी भी मर गए बीते 2 दिनों से बदले मौसम के बाद तापमान में लगातार गिरावट जारी है. बदले मौसम ने गुलाबी ठंड का एहसास करवाया है मौसम विभाग ने 5 मई तक येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जना के साथ वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरिश को लेकर क्या है विभाग का अनुमान 


अप्रैल की तरह मई की शुरूआत भी बदले मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में पांच मई तक का अनुमान जारी किया गया है. इसमें आंधी,बारिश का अलर्ट है.मौसम विभाग के अनुसार 2 मई को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस शुरू होगा.इससे 5 मई तक आंधी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है.


गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है.शाम में हल्की हल्की ठंड महसूस हो रही है.इस बदले मौसम के चलते अभी तक लोगों ने अपने घरों में एसी व कूलर भी शुरू नहीं किए हैं.इस बदले मौसम के कारण जोधपुर जिले में दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर महसूस किया जा रहा है.इससे हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है.


ये भी पढ़ें...


Romantic movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं द-मदर और पेन हसलर्स जैसी धमाकेदार फिल्में