Jhunjhunu road accident News : झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं और सीकर जिले के बॉर्डर पर स्थित सीकर जिले के बलारां गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो जनों की मौत हो गई है. जबकि सात अन्य घायल हो गए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतकों के शवों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रखवाया गया है. वहीं पांच घायलों का ईलाज भी झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो घायलों को नवलगढ़ भर्ती कराया गया है.


जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी एक परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान झुंझुनूं-सीकर की सीमा पर बसे बलारां गांव में एक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक अन्य कार ने दिल्ली निवासी श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी. दोनों कारों की भिड़ंत के बाद मौके पर तेज धमाका हुआ और हो हल्ला शुरू हो गया.


मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को झुंझुनूं और नवलगढ़ भेजा. गंभीर सात घायलों को झुंझुनूं लाया गया. जिनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच का ईलाज चल रहा है. इसी तरह दो घायलों का नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में ईलाज चल रहा है.


एक कार में तो दिल्ली निवासी श्रद्धालु थे, लेकिन दूसरी कार के सवार लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. दोनों कारों में सवार एक-एक जने की मौत हो गई. घायलों का ईलाज चल रहा है. अस्पताल में दो जनों की मौत और घायलों की सूचना पर झुंझुनूं सदर पुलिस बीडीके अस्पताल पहुंची.