झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा पहुंचे चिड़ावा, थाने और सीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
नवांगतुक झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले के थानों और अन्य इलाकों का दौरा शुरू कर दिया है. एसपी कच्छावा अपने दौरे के पहले दिन चिड़ावा कस्बे में पहुंचे, जहां पर उन्होंने चिड़ावा डीएसपी कार्यालय और चिड़ावा थाने के अलावा सूरजगढ़ थाने का निरीक्षण किया है.
Pilani: नवांगतुक झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले के थानों और अन्य इलाकों का दौरा शुरू कर दिया है. एसपी कच्छावा अपने दौरे के पहले दिन चिड़ावा कस्बे में पहुंचे, जहां पर उन्होंने चिड़ावा डीएसपी कार्यालय और चिड़ावा थाने के अलावा सूरजगढ़ थाने का निरीक्षण किया है. इसके अलावा दोनों थाना इलाके में आने वाले महत्वपूर्ण स्थानों की भौगोलिक स्थिति को भी करीब से जाना है.
इस मौके पर चिड़ावा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि जिले में गत दिनों हुई चोरियों के मामले में झुंझुनूं पुलिस गंभीर है. सभी चोरियों के ट्रेंड और अन्य तथ्यों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही एक विशेष टीम केवल चोरियों के खुलासे के लिए लगाई जाएगी जिससे जितनी भी चोरियां हुई है उनका खुलासा किया जा सके. इस मौके पर एसपी कच्छावा ने कहा कि निश्चित तौर पर हरियाणा सीमा झुंझुनूं पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है लेकिन हम प्रो एक्टिव पुलिसिंग की दिशा में आगे बढ़ रहे है.
हरियाणा बॉर्डर होने के कारण इलाकों में आपराधिक घटनाएं ना हो, इसके लिए योजना तैयार की जा रही है. इस मौके पर एसपी ने कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है, जिसमें पुलिस कार्रवाई करे, उससे ज्यादा आमजन को जागरूक और सतर्क होना होगा, क्योंकि साइबर अपराध आमजन की जागरूकता से ही रूक सकते है. पुलिस की अपनी क्षमता और सीमाएं है लेकिन फिर भी जो भी वारदातें होती है पुलिस उसे खोलने के लिए लगातार प्रयास करती है लेकिन आमजन को साइबर अपराध को लेकर जागरूक होना होगा.
झुंझुनूं पुलिस में भी साइबर एक्सपर्ट की बढ़ोतरी के लिए लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम किए जाएंगे. इस मौके पर चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा और सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने उन्हें जानकारी दी. एसपी ने बताया कि एक-एक कर सभी थाना और उनके क्षेत्रों का वे खुद जाकर अवलोकन कर स्थितियों को समझेंगे और एक बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश करेंगे.
Reporter: Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें -
ऋतु मोदी बनी सीए, मां मंजू 5वीं, तो पिता दीपक हैं 9वीं पास, पिता के आंखों में खुशी के आंसू
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.