ऋतु मोदी बनी सीए, मां मंजू 5वीं, तो पिता दीपक हैं 9वीं पास, पिता के आंखों में खुशी के आंसू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260868

ऋतु मोदी बनी सीए, मां मंजू 5वीं, तो पिता दीपक हैं 9वीं पास, पिता के आंखों में खुशी के आंसू

ऋतु के पिता दीपक मोदी ने बताया कि घरेलु कारणों और व्यापार संभालने के कारण वे भी नौंवीं तक पढ़ें. उनकी शादी सरदारशहर के पास एक छोटे से गांव में हुई. जहां स्कूल ना होने के कारण उनकी पत्नी मंजू मोदी भी पांचवीं तक ही पढ़ पाई. 

झुंझुनूं के चिड़ावा में रहने वाली ऋतु मोदी बनी सीए.

Pilani: खुद पढ़ाई ना कर पाए हो, लेकिन झुंझुनूं के चिड़ावा में रहने वाले एक मां-बाप ने सभी मिथक तोड़ते हुए अपनी बेटी को पढ़ाया और आज वो सीए बन गई है. जी, हां बात झुंझुनूं के चिड़ावा में रहने वाली ऋतु मोदी की कर रहे है. कल घोषित हुए परीक्षा परिणामों में ऋतु मोदी ने सीए एग्जाम क्लियर किया है. जिसके बाद उनके परिवार में खुशी है. ऋतु बताती है कि उन्हें ना केवल उनके मां-बाप ने सपोर्ट किया, बल्कि मोटिवेशन में भी कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी.

यही कारण है कि जो सपना उसने देखा था वो आज पूरा हुआ. ऋतु के पिता दीपक मोदी ने बताया कि घरेलु कारणों और व्यापार संभालने के कारण वे भी नौंवीं तक पढ़ें. उनकी शादी सरदारशहर के पास एक छोटे से गांव में हुई. जहां स्कूल ना होने के कारण उनकी पत्नी मंजू मोदी भी पांचवीं तक ही पढ़ पाई. लेकिन वे चाहते थे कि उनकी बेटी और बेटा पढकर उनके जीवन की इस कमी को पूरा करे और नाम रोशन करे. अब ऋतु मोदी, सीए बन गई है तो ना केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे चिड़ावा में खुशी मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- अजमेर व्यापारियों ने GST लगाए जाने का किया विरोध, कहा- उग्र आंदोलन किया जाएगा

ऋतु मोदी ने सभी बेटियों को आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह के साथ पढ़ाई करें. परिवार उनके साथ और सफलता उनके कदम चूमेगी. ऋतु का भाई मयंक मोदी भी ग्रेजुएशन कर आगे की पढाई की तैयारी कर रहा है. ऋतु के दादा बाबूराम मोदी चिड़ावा के जाने-माने व्यवसायी है. जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Reporter- Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news