Jhunjhunu: झुंझुनूं में संचालित कलेक्टर की क्लास के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से पहली एसपी मृदुल कच्छावा रूबरू हुए. एसपी के साथ कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी भी पहुंचे. जहां पर पहुंचते ही सेठ मोतीलाल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. दिनेश रूहेला ने सभी का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने अपने अनुभवों को युवाओं के साथ साझा किया और कहा कि लक्ष्य तय कर तैयारी करने पर सफलता हासिल होती है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि उन्होंने 2015 में ही यूपीएससी क्रेक करके आईपीएस के रूप में सफलता हासिल की है.


पहले वे भी एक सामान्य विद्यार्थियों में थे. लेकिन लक्ष्य लेकर जब पढाई की तो उन्हें सफलता मिली. उन्होंने युवाओं को बताया कि किस तरह से पढाई करें. तो वहीं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने जीवन से अनुभवों को साझा किया. साथ ही दोनों अधिकारियांें ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी तैयारी के लिए वे भी समय-समय पर क्लास आकर अपना सहयोग देंगे.


इस मौके पर युवाओं ने अपनी तैयारियों को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब कर अपनी शंकाओं का भी समाधान किया.


Reporter-Sandeep Kedia


ये भी पढ़ें-  बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण


झुंझुनूं जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें