झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं के पचेरी कलां थाना इलाके के पांथरोली गांव में एक ज्वैलरी की दुकान से एक युवक व महिला गहने देखने के बहाने लाखों रुपए के गहने चुरा ले गए. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस में दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांतौर निवासी सुनार पवन सोनी ने बताया कि उसके पास एक महिला और उसके साथ युवक आया और कान के बालियां दिखाने को कहा तो उसने बालियों का डिब्बा उठाया और दिखाने लग गया. इसी दौरान पास में ढाई तोला गहनों की एक थैली रखी हुई थी. सुनार को चकमा देकर आरोपी ने थैली अपने पास छुपा ली. फिर बालियां देखने के बाद पंसद नहीं आने की बात कहकर दोनों दुकान से रफूचक्कर हो गए. एक घंटे बाद सुनार को थैली नहीं दिखने पर सीसीटीवी कैमरे देखे.


सुनार के मुताबिक सीसीटीवी में महिला के साथ आया युवक गहने की थैली को चादर में छुपाकर ले गया. उनकी तलाश की गई, वो गाड़ी से आए थे और घसेड़ा के कच्चे रास्ते से फरार हो गए. चोरी के गहनों की कीमत 2 लाख की बताई जा रही हैं. जिसमें दो सोने के मंगल सूत्र, 12 मणिया, 1 अगुंठी, टॉपस समेत अन्य गहने शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


मुझे बहुत पीड़ा होती है जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक है- उपराष्ट्रपति धनखड़


Ram Mandir: पूर्व सीएम गहलोत का RSS और BJP पर तंज, शंकराचार्यों के राम मंदिर कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर कही ये बात