LK Advani Health Update: पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवानी पिछले कुछ वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था. एक बार फिर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद अस्पातल में भर्ती किया गया है.
Trending Photos
LK Advani Health Update: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की अचानक एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें देर रात इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आडवाणी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. बीते चार से पांच महीनों के भीतर बीजेपी नेता करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी पिछले कुछ वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते वे राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके. उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था.
पीएम मोदी ने दी थी बधाई
गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया था. पीएम मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ''आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.''
पीएम मोदी ने लिखा भावुक पोस्ट
इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस साल का यह जन्मदिन और भी खास है क्योंकि उन्हें देश की सेवा के लिए 'भारत रत्न' से नवाजा गया है. वह हमारे मुल्क के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित किया है. उनकी समझ और ज्ञान को हमेशा आदर मिला है. मुझे कई सालों तक उनका मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य मिला है. मैं उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना करता हूं."