Khetri News, Jhunjhunu: झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके के सेफरागुवार में ग्रामीणों ने जीएसएस के मुख्य द्वार के सामने दिन में 6 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर टैंट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरने पर बैठे किसानों नें बताया कि हमें पहले दिन में थ्री फेस की बिजली छह घंटे के बजाय पांच घंटे दी जाती थी. फिर भी हमें संतोष था, लेकिन गत दो दिन से रात को बिजली दी जाती है.  


इस शिड्यूल से आम किसान परेशान है. परेशान किसानों ने जीएसएस को ताला लगा दिया था और धरना शुरू किया था, लेकिन न केवल बिजली अधिकारियों ने बल्कि स्थानीय विधायक सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी आश्वस्त किया था कि अब से उन्हें दिन के समय थ्री फेस की बिजली सिंचाई के लिए मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  


यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं: बेजुबानों के लिए बनाया गया अनूठा शेल्टर होम, पशु और पक्षियों के बने अलग-अलग वार्ड


इसी के चलते अब फिर से किसानों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. धरना स्थल पर सरपंच विजयसिंह शेखावत ने किसानों से बात की, लेकिन किसान अपनें मांगों पर अड़े हुए हैं. 


Reporter- Sandeep Kedia