खेतड़ी: सेफरागुवार में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन, धरने पर बैठे ग्रामीण
Khetri News: झुंझुनूं के खेतड़ी में ग्रामीणों बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और टैंट लगाकर धरने पर बैठे हैं.
Khetri News, Jhunjhunu: झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके के सेफरागुवार में ग्रामीणों ने जीएसएस के मुख्य द्वार के सामने दिन में 6 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर टैंट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया है.
धरने पर बैठे किसानों नें बताया कि हमें पहले दिन में थ्री फेस की बिजली छह घंटे के बजाय पांच घंटे दी जाती थी. फिर भी हमें संतोष था, लेकिन गत दो दिन से रात को बिजली दी जाती है.
इस शिड्यूल से आम किसान परेशान है. परेशान किसानों ने जीएसएस को ताला लगा दिया था और धरना शुरू किया था, लेकिन न केवल बिजली अधिकारियों ने बल्कि स्थानीय विधायक सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी आश्वस्त किया था कि अब से उन्हें दिन के समय थ्री फेस की बिजली सिंचाई के लिए मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं: बेजुबानों के लिए बनाया गया अनूठा शेल्टर होम, पशु और पक्षियों के बने अलग-अलग वार्ड
इसी के चलते अब फिर से किसानों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. धरना स्थल पर सरपंच विजयसिंह शेखावत ने किसानों से बात की, लेकिन किसान अपनें मांगों पर अड़े हुए हैं.
Reporter- Sandeep Kedia