दरगाह में दिवाली के मौके पर जलाए गए दीप, बच्चों ने आतिशबाजी कर मनाई दिवाली
सालों से हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह में दिवाली पर्व मनाया जाता रहा है. यह दरगाह कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में पहचान रखती है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं में हर साल की तरह इस साल भी हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह में छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव मनाया गया. दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दरगाह परिसर में दिये जलाए गए और आतिशबाजी कर दिवाली की खुशियां मनाई गई.
इस मौके पर बच्चों में भी आतिशबाजी को लेकर उत्साह देखा गया. बच्चों ने बड़े-बुजूर्गों और युवाओं के साथ आतिशबाजी की और फिर एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी. आपको बता दें कि सालों से दरगाह में दिवाली पर्व मनाया जाता रहा है. यह दरगाह कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में पहचान रखती है.
बता दें कि दीपों का त्यौहार दीपावली पर गुलाबीनगरी की धरा पर चांद-सितारे उतर आए हैं. हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पूरा शहर रोशनी से जगमग हो उठा है. घर-घर दीप जलाकर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं दियों की रोशनी से अमावस्या की रात रोशन होगी.
Reporter-Sandeep Kedia
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..