Lok Sabah Election 2024 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 मार्च को आएंगे Jhunjhunu, अलवर झुंझुनूं समेत सीकर कलस्टर की लेंगे बैठक
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के कलस्टर प्रवास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 मार्च को झुंझुनूं आएंगे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहेंगे.
Rajatshan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के कलस्टर प्रवास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 मार्च को झुंझुनूं आएंगे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहेंगे.
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के इस संगठनात्मक कार्यक्रम को जारी किया है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां तथा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जोशी 20 मार्च को सुबह सवा नौ बजे जयपुर से एयरपोर्ट और बाद में हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे, जो 9:50 बजे झुंझुनूं हैलिपेड पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान भाजपा मिशन -25 के लिए निर्दलीय विधायकों को 'साध' रही बीजेपी क्या रुकावटों को पार करने से मिलेगी हैट्रिक
इसके बाद अलवर, सीकर और झुंझुनूं की कलस्टर कार्यकर्ता बैठक व कोर कमेटी बैठक को संबोधित करेंगे. यह बैठक एनएमटी गल्र्स कॉलेज के पास राजघराना रिसोर्ट नाथ जी का टीला में होगी. इसके बाद दोपहर एक बजे बाद झुंझुनूं से चूरू के लिए रवाना होंगे. बैठक में कलस्टर प्रभारी डॉ. अरूण चतुर्वेदी के अलावा तीनों लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मौजूद रहेंगे। विश्वंभर पूनियां ने बताया कि आज इस कार्यक्रम को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
जिसमें अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी गई है. इन बैठकों के अपेक्षित कार्यकर्ताओं को फोन द्वारा सूचना दी जा रही है. वहीं सात मोर्चों को सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.