मंडावा: अज्ञात चोरों ने एक ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना, AEN ने दी जानकारी
नूआं गांव में सरकारी अस्पताल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से चोरों ने कीमती सामान चोरी करके खाली खोल को वहीं पर फेंक रखा था. वहीं विद्युत कर्मचारियों ने भी मौका मुआयना किया. बाद में अजमेर डिस्कॉम ने दूसरा ट्रांसफार्मर उस जगह पर लगा दिया.
Mandawa: झुंझुनूं के मंडावा थाना इलाके के नूआं गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने एक ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए कीमती सामान चोरी कर ले गए.
वहीं मंडावा थाना अधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की पूरी जानकारी ली.
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
जानकारी के अनुसार, नूआं गांव में सरकारी अस्पताल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से चोरों ने कीमती सामान चोरी करके खाली खोल को वहीं पर फेंक रखा था. वहीं विद्युत कर्मचारियों ने भी मौका मुआयना किया. बाद में अजमेर डिस्कॉम ने दूसरा ट्रांसफार्मर उस जगह पर लगा दिया.
क्या बोले विद्युत विभाग के एईएन
विद्युत विभाग के एईएन प्रदीप कुमार जांगिड़ ने बताया कि अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर के अंदर लगी वाइडिंग को निकाल कर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है. ट्रांसफार्मर के एलटी, बुश जैसे विद्युत उपकरण आदि को भी तोड़ दिया गया.
वहीं, ग्रामीण जयसिंह किलानिया के अनुसार इसमें विद्युत विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली तथा रात्रि में चोरी होने के बावजूद तथा कर्मचारियों को पता होने के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी गई. अगर समय रहते सूचना मिल जाती तो चोर पकड़ में भी आ सकता था.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक