झुंझुनूं: रोडवेजकर्मियों की 21 सूत्री मांगों को लेकर बैठक, ये लोग रहे मौजूद
Jhunjhunu News: उन्होंने कर्मचारियों से 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली रोडवेज कर्मचारियों की महारैली में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि महारैली के बाद 23 नवंबर को प्रत्येक डिपो पर दो दिवसीय धरना दिया जाएगा.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के बस डिपो परिसर में रोडवेजकर्मियों के संयुक्त मोर्चें के आह्वान पर आज रोडवेजकर्मियों की 21 सूत्री मांगों को लेकर बैठक हुई. सीटू प्रांतीय अध्यक्ष गजराज कटेवा ने बताया कि रोडवेज के संयुक्त संगठनों के आह्वान पर संयुक्त मोर्चा के पांचवें चरण के तहत जन जागरण अभियान को लेकर राजस्थान के 53 डिपो में बैठक आयोजित हो रही है.
उन्होंने कर्मचारियों से 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली रोडवेज कर्मचारियों की महारैली में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि महारैली के बाद 23 नवंबर को प्रत्येक डिपो पर दो दिवसीय धरना दिया जाएगा और 24 नवंबर को 21 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोडवेज बेड़े में एक हजार नई बसें शामिल करने हैं.
दसहजार कर्मचारियों की भर्ती और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान, रोडवेज कर्मचारियों को भी सातवें वेतन का लाभ, बोनस, पेंशन और वेतन का भुगतान समय पर करने सहित अनेक मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है. इन्ही मांगों को लेकर जनजागरण बैठक आयोजित की जा रही हैं.
Reporter: Sandeep Kedia
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली