झुंझुनूं: रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की कटी हुई लाश, मचा हड़कंप
झुंझुनूं के इंडाली अंडरपास और नेता की ढाणी के बीच रेलवे ट्रेक पर एक युवती की कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के इंडाली अंडरपास और नेता की ढाणी के बीच रेलवे ट्रेक पर एक युवती की कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती की मौत ट्रेन के आगे से होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन युवती की मौत के कारण का राज पुलिस खोजने में जुट गई है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतका पूजा मेघवाल निवासी बेरला की लाश मिली थी, जिसे बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- सुलताना में बरसात बनी परेशानी का सबब, 50 लाख की लागत से बने नाले की खुली पोल
परिजनों ने अपनी रिपोर्ट में कुछ मोबाइल नंबर दिए है, जिनके द्वारा पूजा को परेशान करने का आरोप लगाया गया है. इन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है. पूजा के मौत के कारणों का खुलासा किया जागा. आपको बता दें कि पूजा झुंझुनूं शहर में रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. परिजनों के मुताबिाक कुछ दिनों से दो लड़के पूजा को परेशान कर रहे थे, जिससे वह तनाव में थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Sandeep Kedia