झुंझुनूं में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रांतीय अध्यक्ष राजीव शरण सक्सेना ने लिया हिस्सा
Jhunjhunu news: भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश में हर साल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का शाखा स्तर पर आयोजन किया गया. झुंझुनूं में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
Jhunjhunu news: भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश में हर साल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का शाखा स्तर पर आयोजन किया गया. झुंझुनूं में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर सूबेदार धर्मपाल भांबू, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव शरण सक्सेना थे.
यह भी पढ़े- कौन बनेगा जैसलमेर का विधायक? जानें क्या कहता है सियासी गणित
जिनका शाखा अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा व मंत्री देवेश मारवाल आदि ने स्वागत किया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मोरवाल, विनोद सिंघानिया, एडवोकेट दिनेश अग्रवाल समेत अन्य गणमान्यजन मौजूद थे. इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव शरण सक्सेना ने बताया कि पिछली बार इस प्रतियोगिता में देशभर के पांच लाख से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस बार इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी.
सामूहिक गान के जरिए बच्चों में संस्कार पैदा करना और हमारी संस्कृति के बारे में बच्चों को बताना ही भारत विकास परिषद का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि शाखा स्तर के बाद विजेता टीम प्रांत, प्रांत स्तर पर विजेता टीम जोन स्तर पर तथा इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करेगी. शाखा अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बार एक प्रस्तुति लोक गीत की भी करवाई गई है. अगले साल से शाखा स्तर पर मायड़ भाषा को सम्मान देने के लिए लोक गीतों की भी प्रतियोगिता करवाई जाएगी.