Jhunjhunu News: झुंझुनूं समेत पूरे प्रदेश में नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. झुंझुनूं के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे अंकित रमन ने भी इसके लिए प्राधिकरण अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित के दिशा निर्देशन में तैयारियां शुरू कर दी है. सचिव एडीजे अंकित रमन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत नौ मार्च को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में की जाएगी.


एक-एक बैंच का गठन किया जाएगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दिन ना केवल क्रीमिनल, सिविल, पारिवारिक और पैसों के लेन-देन के मामले आपसी समझाइश से निपटाए जाएंगे.बल्कि न्यायालय में पहुंचने से पहले ही मामलों का निस्तारण करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी प्री लिटिगेशन बैंच लगाई जाएगी.उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर चार बैंचों का गठन किए जाने के अलावा प्रत्येक तालुका में एक-एक बैंच का गठन किया जाएगा.


 मामलों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है


 इन बैंचों में रखे जाने वाले मामलों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की खूबसूरती यही है कि यहां पर दोनों पक्ष आपसी सहमति से मामलों का निपटारा करते है.इसलिए कोई जीता, कोई हारा, जैसी स्थिति नहीं होती. हमारी भी कोशिश रहती है कि मामले आपसी समझाइश से निपटे.


बता दें कि इस आदालत में बहुत से मामले सरलता और आपसी सहमति से निपट जाते हैं. इसलिए आम लोगों के बीच इशका इंतजार रहता है. झुंझुनूं के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे अंकित रमन ने बताया आयोजन की तैयारियां जारी है. समय रहते हुए इसे पूरा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: गोद भराई की रस्म से लौट रहा था परिवार, पिकअप पलटने से 2 महिलाओं की मौत, कई घायल