Sawai Madhopur News: गोद भराई की रस्म से लौट रहा था परिवार, पिकअप पलटने से 2 महिलाओं की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2123894

Sawai Madhopur News: गोद भराई की रस्म से लौट रहा था परिवार, पिकअप पलटने से 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

Sawai Madhopur News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाड़ोती मथुरा हाईवे पर बहतेंड ईदगाह के पास रात करीब 2 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल हो गए.

Sawai Madhopur News: गोद भराई की रस्म से लौट रहा था परिवार, पिकअप पलटने से 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

Sawai Madhopur News: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाड़ोती मथुरा हाईवे पर बहतेंड ईदगाह के पास रात करीब 2 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कमला देवी 55 वर्ष और मुन्नी देवी 53 वर्ष निवासी मिर्जापुर जिला गंगापुर सिटी की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक दर्जन पिकअप सवार महिलाएं घायल हो गई. 

घटना की सूचना के बाद मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक और घायलों को मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया, जहां से चार गंभीर घायलों को गंगापुर सिटी रेफर कर दिया. वहीं आठ घायलों का स्थानीय अस्पताल में फिलहाल उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather: फरवरी के आखिरी हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम, बारिश से लेकर ओलावृष्टि का जारी किया अलर्ट

पुलिस ने बताया कि दो पिकअप में अलग-अलग महिला पुरुष सवार होकर बूंदी जिले के कोट खेड़ा गांव से गोद भराई की रश्म पूरी कर वापस अपने गांव मिर्जापुर गंगापुर सिटी लौट रहे थे. इसी दरमियान करीब 30 -35 महिलाओं से भरी पिकअप आगे चल रही थी परंतु बहतेंड़ ईदगाह के पास घुमाऊ पर अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते घटना स्थल पर कोहराम मच गया. पीछे आ रही अन्य पिकअप में सवार लोगों ने घटना की जानकारी मलारना डूंगर पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतक और घायलों को मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया. यहां से चार गंभीर घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद गंगापुर सिटी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं आठ घायलों का फिलहाल स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

हादसे में यह हुए घायल 
राजा पत्नी कमलेश उम्र 35 साल, जीतू पुत्र कालू उम्र 30 साल, मीरा देवी पत्नी बाबूलाल उम्र 55 साल, केडी बाई पत्नी गोपाल उम्र 50 साल, सुनीता पत्नी उदय सिंह उम्र 30 साल, हेमलता पत्नी जीतू उम्र 30 साल, राजी पत्नी हरकेश उम्र 25 साल, कृष्णा देवी पत्नी बृजमोहन उम्र 35 साल, अमरावती पत्नी जगदीश उम्र 60 साल, ग्यारसी पत्नी कल्याण उम्र 47 साल, कमला पत्नी चुन्नीलाल उम्र 62 साल,अर्चना देवी पत्नी अजय कुमार उम्र 29 साल निवासी मिर्जापुर जिला गंगापुर सिटी.

 

Trending news