नुपूर शर्मा मामले में नवलगढ़ के व्यापारी को मिली धमकी, दो दिन में आए 20 से ज्यादा फोन
नवलगढ़ कस्बे के सुरेश नामक व्यापारी ने बताया कि उसने बुधवार दोपहर को फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में डाले गए एक वीडियो का सपोर्ट करते हुए कमेंट किया था.
Nawalgarh: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कमेंट करने पर झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के एक व्यापारी काे जान से मारने धमकी मिली है. उसे देश और विदेशों से कॉल पर धमकी मिल रही है. लगातार मिल रही धमकी से डरे व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें- नवलगढ़ में बाप-बेटे पर बदमाशों ने किया लाठी-सरियों से हमला, सामने आया सीसीटीवी वीडियो
नवलगढ़ कस्बे के सुरेश नामक व्यापारी ने बताया कि उसने बुधवार दोपहर को फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में डाले गए एक वीडियो का सपोर्ट करते हुए कमेंट किया था. उसके बाद से ही उसके पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं. दो दिन में करीब 20 धमकी भरे कॉल आ चुके हैं, इनमें विदेशी नंबर भी शामिल है. लगातार मिल रही धमकियों के बाद दुकानदार ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दी है.
सीआई सुनिल शर्मा का कहना है कि धमकी के मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. कॉल करने वाले स्थानीय नहीं हैं. सभी कॉल दूसरी जगह के हैं. सुरेश के फोन पर लगातार धमकी आ रही है, जिसमें कमेंट हटा लें, वरना हाफ मर्डर कर देंगे, तेरे घर आ रहा हूं. फोन करने वाले घर पर आकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कमेंट वापस लेने के लिए धमका रहे हैं. धमकी देने वाले ने कहा कि कमेंट हटा ले, तेरे पास चार बजे तक का समय है और तेरे को देख लेंगे.
Reporter: Sandeep Kedia