COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jhunjhunu: जिले के नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में  पहले अमृत सरोवर का राणासर गांव में उद्घाटन किया गया. नवलगढ़ ब्लॉक में प्रस्तावित आठ अमृत सरोवरों में से लगभग सभी बनकर तैयार हो चुके हैं. अमृत सरोवर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा थे. कार्यक्रम में सुंडा ने बताया कि नवलगढ़ ब्लॉक में 8 अमृत सरोवरों का निर्माण हो चुका है, राणासर गांव से इन सरोवरों के उद्घाटन का कार्यक्रम शुरू किया गया है. राणासर का अमृत सरोवर 60 x 60 फुट क्षेत्र में बनाया गया है, जिसमें करीब 10 हजार क्यूबीक पानी का स्टोरेज होगा.


यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!


इस सरोवर को बनाने में करीब 10 लाख रूपए की लागत आई है. इसमें स्टोर होने वाले पानी को अलग-अलग कार्यों के लिए ग्रामीणों को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विधायक एवं सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशन में पूरी टीम नवलगढ़ के विकास के लिए कटिबद्ध है. इस मौके पर सरोवरों के चारों तरफ पौधारोपण किया गया. इसके अलावा गांव के स्कूली बच्चों को मेरा पौधा हमारा भविष्य, पर्यावरण बाल वीर कार्यक्रम के लिए पौधे बांटकर उनकी सार संभाल का संकल्प दिलाया गया, इससे पहले गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई.


इस दौरान डीजे के साथ हाथों में तिरंगा लिए प्रधान सुंडा, सरपंच सुनिता झाझड़िया व ग्रामीण अमृत सरोवर पहुंचे. कार्यक्रम में बीडीओ जरनैल सिंह, सरपंच सुनिता झाझड़िया, सहायक विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार, तकनीकी सहायक विकास कुमार, सीएससी प्रभारी डॉ. प्रमोद लोटासरा, पूर्व सरपंच विद्याधर सिंह, पूर्व तहसीलदार जगदीश प्रसाद, प्रधानाचार्य बूंटीराम, प्रधानाध्यापक संतोषप्रसाद, सीआई गोवर्धन, बीरबल झाझड़िया, रामावतार मीणा, गुलजारीलाल झाझड़िया, पंच भागीरथ झाझड़िया, ताराचंद, सुनील शर्मा, रोहिताश्व, बबलेश, संदीप, कृष्णराम, लखन, सुरजीत, राकेश झाझड़िया, नटवर, संजय कुमावत, रामस्वरूप कुमावत, मदनसिंह, किशोरसिंह व गोपाल आदि मौजूद रहें.
Reporter - Sandeep Kedia


झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र


यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा


यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग