Pilani : झुंझुनूं के पिलानी में चल रही पीने के पानी की समस्या को लेकर झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल सांसद किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि भगत सिंह सर्किल के पास सांसद नरेंद्र कुमार को रोक लिया. लोगों से बातचीत करने के लिए सांसद नरेंद्र कुमार उतरे तो पहले तो लोगों ने अपनी समस्या बताई, लेकिन इसी दरमियान कुछ और लोग आ गए. मामला बातचीत से बहस में बदल गया. लोगों ने सांसद पर आरोप लगाया कि वे चुनाव जीतने के बाद शक्ल दिखाने तक नहीं आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर सांसद नरेंद्र कुमार ने कोरोना का हवाला दिया और कहा कि आप बुलाओगे तो जरूर आएंगे. जिस पर लोग गुस्सा हो गए. उन्होंने क​हा कि चुनावों के वक्त बिना बुलाए कैसे आ जाते हो. अब जब पानी की समस्या चल रही है तो एक दिन संभालने तक नहीं आए. इस पर सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा पानी का मुद्दा राज्य सरकार का है. पहली बार केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत पानी के लिए प्लान बनाया है और अपने हिस्से का पैसा भी राज्य सरकार को दे दिया है.


यह भी पढ़ें : नई युवा नीति जल्द, 5 लाख युवाओं को मिलेगा फायदा- सीराराम लांबा


लेकिन अब राज्य सरकार को चाहिए कि वो पैसा खर्च करें. लेकिन लोग माने नहीं और नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी और लोगों की बहसबाजी के बाद सांसद नरेंद्र कुमार भी मौके से रवाना हो गए. आपको बता दें कि पिलानी में पीने के पानी की समस्या को लेकर लंबे समय से आंदोलन भी चल रहा है.


सांसद बोले, जैसे मुझे घेरा, एमएलए को भी घेरे


जब लोगों ने सांसद नरेंद्र कुमार का विरोध किया तो सांसद को भी गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि पानी का मुद्दा राज्य सरकार का है. केंद्र ने जल जीवन मिशन में पैसे भी दे दिए. लेकिन आप मेरा घेराव कर रहे हो. जैसा मेरा घेराव किया है. वैसे आप एमएलए का घेराव भी करो. तब जाकर समाधान होगा. 


Reporter: Sandeep Kedia


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें