pilani: महाराजा अग्रसेन की जयंती पर कटा 51 किलो का केक, मानई खुशियां
सोमवार को पूरे देश में महाराजा अग्रसेन की 5176 वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में झुंझुनूं के चिड़ावा में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 51 किलो 760 ग्राम, यानी कि 51 हजार 760 ग्राम का नारियल की बर्फी से बना केक काटकर खुशियां मनाई गई.
Pilani News: सोमवार को पूरे देश में महाराजा अग्रसेन की 5176 वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में झुंझुनूं के चिड़ावा में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 51 किलो 760 ग्राम, यानी कि 51 हजार 760 ग्राम का नारियल की बर्फी से बना केक काटकर खुशियां मनाई गई.
प्रसिद्ध मिठाई व्यापारी और समाजसेवी कैलाशचंद्र फतेहपुरिया तथा मनोज फतेहपुरिया ने मुख्य बाजार में पहुंची. शोभायात्रा के दौरान केक काटा और फिर केक का प्रसाद सभी अग्रबंधुओं में बांटा गया.
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
इस मौके पर पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, युवा कार्यकर्ता प्रदीप-संदीप हिम्मतरामका, प्रकाश अग्रवाल, महेश मोदी, नरसिंह बाछुका, कांतिप्रसाद हलवाई, संजय फतेहपुरिया आदि मौजूद थे. शोभायात्रा के मुख्य बाजार में पहुंचने पर फूलों की बारिश की गई. इसके अलावा सभी लोगों ने दर्शन भी किए.
Reporter: Sandeep Kedia