Jhunjhunun: राजस्थान के झुंझुनूं में डाक विभाग ने बहनों को रक्षाबंधन पर वाटरप्रूफ लिफाफे का तोहफा दिया है. दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनें अब वाटरप्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेंगी. बारिश के मौसम में भी भाइयों तक राखी पहुंचाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं: 13 साल से काट रहा था बुजुर्ग पट्टे के लिए चक्कर, 24 घंटे में हुआ चमत्कार


बहनों को यह विशेष गुलाबी रंग का वाटर प्रूफ लिफाफा डाकघर में केवल 10 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा. डाक कार्यालय पर्यवेक्षक मुकेश कुमार जांगिड ने बताया कि सावन महीने में आने वाले भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन आने में अभी कुछ ही दिन का समय बाकी है, लेकिन दूर दराज रह रहे भाइयों तक बहनों की ओर से भेजी जाने वाली राखी सुरक्षित रहें, इसके जतन करने की तैयारी में डाक विभाग जुट गया है. 


बारिश का मौसम होने के कारण राखी भीग न जाए इसके लिए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे के जरिए राखी भेजने की व्यवस्था की है. यह लिफाफा जिले के सभी डाकघर और प्रधान डाकघर में बहनों को उपलब्ध हो रहा है. इसके साथ ही राखी की डिलीवरी समय से हो इसकी भी मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. प्लास्टिक कोटेड लिफाफा 10 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. 


बहनों के प्रेम को भाई तक समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाटरप्रूफ लिफाफे की छंटाई में भेजने के साथ वितरण तक की जिम्मेदारी भी प्राथमिकता के साथ की जा रही है. डाक कार्यालय पर्यवेक्षक मुकेश कुमार जांगिड ने बताया कि भाई को रक्षा सूत्र रक्षाबंधन तक समय पर मिल जाए. 


विभाग में हर स्तर पर राखी मेल के समय पर निपटान में वितरण के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है. यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिस भावना के साथ बहनें राखी भेज रही है. उसी भावना और सम्मान के साथ राखी भाइयों तक पहुंचे भी और सभी डाक घरों और वितरण स्टाफ को समय पर वितरण के निर्देश जारी किए हुए हैं.


Reporter: Sandeep Kedia