Pilani: हाल ही में राजस्व मंडल अजमेर ने प्रशिक्षु 132 नायब तहसीलदारों के पदस्थापन किए हैं, जिसके तहत अब अधिकारियों ने अपने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में झुंझुनूं के चिड़ावा में प्रशिक्षण के बाद नायब तहसीलदार के पद पर संजय खेदड़ ने अपना कार्यभार संभाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यभार संभालने के बाद संजय खेदड़ ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की और कार्यालय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की. इससे पहले संजय खेदड़ का कार्यालय में पहुंचने पर कर्मचारियों ने स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. 


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार


पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय खेदड़ ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जो भी व्यक्ति उनके समक्ष समस्या लेकर आता है. उनका समुचित और त्वरित समाधान किया जाए. इसके अलावा सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति करवाने के लिए वे टीम भावना के साथ काम करेंगे.


झुंझुनूं जिले में 7 नए लगाए, 7 को ही किया इधर-उधर
राजस्व मंडल ने गत दिवस एक आदेश जारी कर 132 प्रशिुक्ष नायब तहसीलदारों का पदस्थापन किया है. वहीं एक अन्य आदेश से 260 के करीब नायब तहसीलदारों का स्थानान्तरण किया है. प्रशिक्षु नायब तहसीलदार स्नेहदीपसिंह सांदू को गुढ़ा, मोनिका चौधरी को बुहाना एसडीएम कार्यालय, संजय कुमार को चिड़ावा, बृजेंद्रसिंह राठौड़ को उदयपुरवाटी, बजरंग जाखड़ को बिसाऊ, मुकेश कुमार को सरकारी पैरोकार कलेक्ट्रेट तथा अंजली बैरवा को एसडीएम कार्यालय झुंझुनूं नायब तहसीलदार लगाया है. 


इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय उदयपुरवाटी में कार्यरत नायब तहसीलदार अनिल धाकड़ का डाबी बूंदी, जयसिंह मीणा का मंड्रेला से लोहावट जोधपुर, प्यारेलाल चावला का एसडीएम कार्यालय उदयपुरवाटी से खेजरोली चौमूं तथा सुरेंद्र कुमावत का एसडीएम कार्यालय खेतड़ी से नेछवा सीकर तबादला किया गया है. बुहाना एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया को पिलानी उप तहसील में नायब तहसीलदार लगाया गया है, जो पिलानी उप तहसील के पहले नायब तहसीलदार होंगे. इसके अलावा खेड़ली मंडी अलवर से नायब तहसीलदार रामनिवास गोठवाल को सिंघाना नायब तहसीलदार के पद पर लगाया गया है.


Reporter- Sandeep Kedia


झुंझुनूं जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय


यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई