Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ में भाजपा द्वारा केंद्र में मोदी सरकार के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश व जिला नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान व अभिनंदन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मंजू सैनी के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल संयोजक शब्दप्रकाश बियाण ने कोविड के समय जिन चिकित्सकों ने सराहनीय काम किया. उनका माला, श्रीफल व शॉल भेंट करके सम्मान किया गया, जिसके अंतर्गत सरकारी सेवारत चिकित्सक डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. विजय असवाल, डॉ. दिनेश किलानिया व डॉ. संदीप चौधरी का सम्मान किया गया.


यह भी पढ़ें-शक ने इंसान से बनाया हैवान, पत्नी और बेटियों की पत्थर से पीट-पीटकर ले ली जान


इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री व कार्यक्रम के जिला संयोजक योगेंद्र मिश्रा ने चिकित्सकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप धरती के देवदूत है और कोविड में जिस प्रकार की अभूतपूर्व सेवाएं आपने दी. उससे पूरा समाज सार्थक रूप से आपमें भगवान का रूप देखता है. साथ ही उन्होंने पार्टी व समाज की तरफ से सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश भगेरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सारा समाज आपके सेवा कार्यों के लिए ऋणी है और आप सभी इसी प्रकार नर को नारायण मानकर सेवा करते रहे यही आशा हम सभी करते हैं.


इस अवसर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू सैनी ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि लाभार्थी संपर्क अभियान सहित सेवा कार्यों के साथ लगातार यह 15 दिवसीय अभियान जारी रहेगा. कार्यक्रम में पूर्व किसान जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, मंडल उपाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी, मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र भुदेका, शक्ति केंद्र प्रभारी अजय नागौरा, धर्मेंद्र गढ़वाल, महेन्द्र भामू, रामकुमार उपस्थित रहे.


Reporter- Sandeep Kedia


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें