झुंझुनूं: जयपुर में चल रहे सीएचए आंदोलन में हिस्सा लेने आए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूरे प्रदेश में आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. झुंझुनूं में भीम आर्मी भारत एकमा मिशन के अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके रवि कुमार ने बताया कि सीएचए के रूप में कार्य कर रहे युवाओं को गहलोत सरकार ने बेरोजगार बना दिया. इन पीड़ित युवाओं का प्रतिनिधिमंडल भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मिला था. जिसके बाद इस आंदोलन को अपना समर्थन देने और धरने में शामिल होने के लिए कल चंद्रशेखर आजाद जयपुर आए थे. जिन्हें धरना स्थल पर जाने से पहले ही गहलोत सरकार की पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर लिया. यदि उन्हें रिहा नहीं किया जाता है तो पूरे देश में भीम आर्मी सड़कों पर उतरेगी.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter- Sandip kedia