Jhunjhunu: प्रदेश में पीटीईटी की परीक्षा तीन जुलाई को होगी. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज इसी क्रम में झुंझुनूं के सूचना केंद्र में परीक्षा के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों तथा केंद्राधीक्षकों के अलावा पेपर वितरण टीम को प्रशिक्षण दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशिक्षण विशेषज्ञों ने ना केवल इस बार होने वाली इस परीक्षा के नियमों कायदों के बारे में बताया. बल्कि परीक्षा से जुड़े प्रतिनिधियों की शंकाओं का भी समाधान किया. परीक्षा आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 


इनमें से सर्वाधिक 33 ​परीक्षा केंद्र झुंझुनूं जिला मुख्यालय की सरकारी व निजी स्कूलों में बनाए गए हैं. इसके अलावा 8 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से सटे बगड़ कस्बे में बनाए गए हैं. परीक्षा में 17 हजार 410 परीक्षार्थी सम्मिलिति होंगे. जिसके नोडल अधिकारी एडीएम जेपी गौड़ होंगे.


Reporter: Sandeep Kedia


 


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.