Rajasthan Crime: मामा की होटल में भांजा फांसी के फंदे पर झूला, 2 दिनों से लापता था युवक
Rajasthan Crime: मामा की होटल में उसका भांजा फांसी के फंदे पर झूल गया. युवक 2 दिनों से लापता था. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Jhunjhunu News: चिड़ावा के बाईपास स्थित सोना परदेशी होटल में झुंझुनूं निवासी 22 वर्षीय प्रदीप उर्फ जॉनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक पिछले 2-3 दिनों से लापता था और परिवार उसकी तलाश कर रहा था.
होटल संचालक महेन्द्र, जो मृतक का मामा है उसने सुबह शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. मृतक होटल में बने टिन शेड की गाटर से लटका मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
मृतक प्रदीप मकानों में रंगाई का काम करता था और ननिहाल में रहता था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10.30 बजे होटल संचालक महेंद्र काम खत्म करके होटल पर बने कमरे में सोने चला गया. देर रात मृतक प्रदीप होटल पर कब आया और अंदर कैसे आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
सुबह उठने पर होटल संचालक महेंद्र ने टीन शेड में लगी गाटर में प्रदीप का शव झूलते हुए पाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
धौलपुर में विवाहिता ने किया सुसाइड
सरमथुरा उपखंड के रहरई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला का शव घर में बने कमरे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है.
घटना के बाद आंगई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला पूजा मीणा गांव देवरा थाना मासलपुर क्षेत्र की निवासी थी. जिसकी शादी करीब 1 वर्ष पूर्व रहरई गांव निवासी बनवारीलाल मीणा के साथ हुई थी. मृतक महिला का शव उसके ससुराल में कमरे पर झूलता हुआ मिला है.
घटना के समय मृतक महिला के सास ससुर खेत पर कृषि कार्य करने गये हुए थे. विवाहिता की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है. मृतक महिला ने करीब दो माह पूर्व एक बालक को भी जन्म दिया था एवं आंगई थाना पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
Disclaimer:
जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.