जोधपुर रेप कांड पर बोले राजेंद्र राठौड़, CM राजनीतिक चश्मे से देखने के बजाए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें
विधानसभा की दूसरे दिन की कारवाई शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा के संकेत दे दिए.
Rajendra Rathore : विधानसभा की दूसरे दिन की कारवाई शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा के संकेत दे दिए. नेता प्रतिपक्ष ने जोधपुर में गैंगरेप की घटना को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री इन घटनाओं पर शर्मिंदगी महसूस करने के बजाय राजनीति करने में लगे हैं.
विधानसभा कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा हम प्रतिदिन ज्वलंत मुद्दों के आधार पर सरकार को घेरने का काम करेंगे. आज कई सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव लगा रखे प्रदेश में जर्जर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का काम करेगा. लगातार राजस्थान में भयावह कांड सामने आ जाता है, जोधपुर की घटना पर हमारे सामने सरकार के मुखिया सीएम घटना में शर्मिंदगी महसूस करने की बजाय राजनीति करने में लगे हैं. सरकार के मुखिया और गृहमंत्री के रूप में यह शोभा नहीं देता.
डिजाइन बॉक्स पर टिप्पणी
गैंगरेप मामले में सीएम गहलोत के एबीवीपी कार्यकर्ताओ के शामिल होने के आरोप पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखते हैं. डिजाइन बॉक्स जो लिखकर दे देता है वह बोल देते हैं. हर चीज को राजनीतिक चश्मे से ना देखकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
घूसकांड में आए नामों पर सोचने की बात -राठौड़
घुमंतू अर्धघुमंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत के मामले में राजेंद्र राठौड़ ने कहा ओएमआर सीट में परिवादी के 60 सवाल सही है, वह मार्कशीट देखने का जिसके पास एक्सेस हो उस आरपीएससी को कैसे क्लीन चिट कर सकती है पुलिस ? केसावत व्हाट्सएप पर मंजू शर्मा का नाम लेता है, संगीता आर्य का नाम लेता है . पुलिस आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्हें क्लीनचिट देती है. अब सवाल उठता है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि मेरे ख्यालो क्रम में आरपीएससी का भ्रष्टाचार खत्म होने तक नहीं बताऊगा. अब देखना होगा कि वह क्या करते हैं इसमें सीएम सलाहकार संगीता आर्य का भी नाम जुड़ा है इससे तो यह सरकार के लिए सोचने का विषय है. बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक को लेकर राठौड़ ने कहा कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा की तर्ज पर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए मजबूर बना रहा है लेकिन वह कामयाब नहीं होगा.
ये भी पढें..
कांग्रेस ने RPSC को बनाया भ्रष्टाचार का अड्डा, केसावत कैसे कई कांग्रेसी हैं शामिल - CP जोशी