Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अपने पूरे परवान पर है. झुंझुनूं जिले के गांवों में इन दिनों उत्सव जैसा माहौल है. गांव-गांव अयोध्या से आए अक्षत और पत्रक पहुंच रहे हैं. हर कोई 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने की तैयारी में जुटा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुंझुनूं के ओजटू गांव के उमेश जांगिड़ में अयोध्या जाने का अनूठा जुनून है. वह अयोध्या में आयोजित होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ओजटू गांव से साइकिल से अयोध्या जाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः त्रेतायुग में रावण ने किया था जो हवन, राजस्थान में यह गुरु 7 साल से कर रहे हैं वही अनुष्ठान


उमेश जांगिड़ ने बताया कि वर्षों का सपना साकार हो रहा है. हर सनातन धर्म प्रेमी का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बनें. सैकड़ों साल बाद यह सपना 22 जनवरी को पूरा हो रहा है. इस अवसर पर वे सहभागी बनने के लिए साइकिल से अयोध्या जाएंगे. उमेश जांगिड़ ने बताया कि अयोध्या से आए अक्षतों और पत्रकों की ओजटू के सता दादा मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना की गई. 


पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी हंसना राम शर्मा के सानिध्य में अक्षतों और पत्रको के वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया. उमेश जांगिड़ और उनकी टीम गांव के 1000 घरों में डोर टू डोर जाकर अक्षत और पत्रक वितरण कर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देगी. 14 जनवरी तक 1000 घरों में अक्षत और पत्रक वितरण का कार्यक्रम पूरा होगा. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: कड़ाके के ठंड में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, भारी बारिश का अलर्ट


15 जनवरी की सुबह सता दादा मंदिर प्रांगण से वे अयोध्या के लिए साइकिल से रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि ओजटू से अयोध्या की दूरी 850 किलोमीटर है और वह यह दूरी 9 दिन में पूरी कर लेंगे. उन्होंने बताया कि चिड़ावा ,गुरुग्राम ,मथुरा ,आगरा, इटावा ,लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे, जहां पर वे भगवान श्री राम का निशान अर्पण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.