Rajasthan Weather: कड़ाके के ठंड में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2048153

Rajasthan Weather: कड़ाके के ठंड में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है. नवंबर से सर्दी शुरू होते ही प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिससे मौसम बदल रहा है.ऐसे में आज रात से मौसम करवट बदल लेगा. 

Rajasthan Weather: कड़ाके के ठंड में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: नए साल की आगमन से ही प्रदेश में सर्दी का दौर शुरू हुआ, जो अभी तक लगातार बना हुआ है. नवंबर से सर्दी शुरू होते ही प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिससे मौसम बदल रहा है.

राजस्थान में आज रात से मौसम करवट लेता हुआ देखने को मिलेगा, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रवेश होगा, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव होगा.

यह भी पढ़ेंः क्या CM भजनलाल को पहले ही मिल चुका था ये सिंगनल, क्यों नहीं आई इनकी लिस्ट?

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्द दिन के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज रात से शुरू हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 जनवरी की सुबह तक प्रदेश में बना रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में मेघ गर्जन आकाशीय बिजली के साथ कहीं हल्की तो कहीं अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की गई है. इसी के साथ प्रदेश के अनेक जिलों में ओलावृष्टि और मावठ होने के भी संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. 10 तारीख के बाद मौसम शुष्क होना शुरू होगा, उसके बाद और अधिक सर्दी और तापमान में गिरावट महसूस होने लगेगी. 

वहीं, राजस्थान के जोधपुर में भी पारा लगातार गिरने लगा है, जिससे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा मारवाड़ के अन्य हिस्सों में भी सर्दी तेज पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 8 व 9 जनवरी को बादल गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 

राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं. ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर जा रहे हैं. वही ज्यादातर लोग सर्दी के चलते कामों को टाल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः त्रेतायुग में रावण ने किया था जो हवन, राजस्थान में यह गुरु 7 साल से कर रहे हैं वही अनुष्ठान

Trending news