Jhunjhunu: झुंझुनूं में ऑल इंडिया फेयर प्राइज डीलर्स फैडरेशन के बैनर तले जिले भर के राशन डीलरों ने बैठक की. इसके बाद जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि खाद्य विभाग पोस मशीन के रखरखाव के नाम पर प्रति क्विंटल 5 रुपये से ज्यादा की कटौती उनके कमीशन से कर रहा है. इसके खिलाफ सिरोही के राशन डीलरों ने जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर कोर्ट ने इस कटौती को ना करने के लिए सरकार से कहा और स्टे दिया. 


यह भी पढे़ं- जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा


इसके बाद सिरोही समेत करीब करीब सभी जिलों में यह कटौती बंद हो गई है लेकिन झुंझुनूं जिले में यह कटौती अभी भी जारी है. इसलिए राशन डीलरों ने हाईकोर्ट के आदेशों की प्रति तथा अन्य जिलों में कटौती बंद करने संबंधी आदेशों की प्रति कलेक्टर को देकर झुंझुनूं में भी इसकी कटौती बंद करने तथा पूर्व में की गई कटौती राशि को राशन डीलर को वापिस देने की मांग की गई है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो राशन डीलर दुकानें बंद कर आंदोलन करेंगे.


Reporter- Sandeep Kedia


 


यह भी पढ़ें- मांडल: सरकारी टीचर पर गांव वालों ने लगाए गंदे आरोप, बोले- कई औरतों से हैं अवैध संबंध


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.