COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुंझुनूं: खेमी शक्ति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक गुरुवार से शुरू होगी और तीन दिन तक चलेगी. हर साल होने वाली बैठक इस बार झुंझुनूं में हो रही है. तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत समेत अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. यह बैठक संगठन संबंधित विषयों पर कें​द्रित विषयों पर केंद्रित होने के कारण इसमें प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव साझा करते हैं.


संघ के संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित प्रथम,​ द्वितीय व तृतीय संघ शिक्षा वर्ग के आंकड़े संकलन, नवीन प्रयोग एवं उनका विश्लेषण किया जाएगा. आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजना आदि पर भी बैठक में चर्चा होगी. साथ ही संघ की शताब्दी वर्ष तक के कार्य विस्तार, दृढीकरण व समाज सहभाग की त्रैवार्शिक योजना की समीक्षा होगी.


यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी ने PM मोदी से मिलकर मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह


45 प्रांतों से आएंगे प्रांत प्रचारक


इस बैठक में देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक आए है. संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत, सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित पांचों सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरूण कुमार तथा रामदत्त एवं सभी छह कार्य विभागों के प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्यों के सहित विविध संगठनों के अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्री शामिल होंगे. 


अलग-अलग संगठन के पदाधिकारी होंगे शामिल


बनवासी कल्याण आधम से अतुल जोग, भारतीय मजदूर संघ से सुरेंद्रन बोजी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष, भारत किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से गोविंद मोहंती, विश्व हिंदू परिषद के मिलिंद परांडे एवं भाजपा से बीएल संतोष भी बैठक के लिए झुंझुनूं आए है. इससे पहले केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल स्थित संघ कार्यालय में सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पहुंचे और झुंझुनूं के स्वयंसेवकों से रूबरू हुए. 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Reporter- Sandip kedia