Udaipurwati : भगवा रैली में शामिल कार्यकर्ता ने SHO पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- SHO बोला कि अब देखता हूं कौन बचाने आता है
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर में गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी ने उसे फोन करके बुलाया और हवालात में बंद कर दिया और रात को हवालात से निकाल कर गुढागौड़जी थानाधिकारी ने उसके पैर में भगवा ध्वज बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई
Udaipurwati : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी एसएचओ संजय वर्मा एक बार विवादों में आ गए है. दरअसल केड में हुई भगवा रैली में शामिल एक कार्यकर्ता ने एसएचओ पर थाने में बुलाकर जमकर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच कराने और एसएचओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने एसपी मृदुल कच्छावा से मुलाकात की है और एसपी ने मामले की जांच शहर कोवताल को सौंपी है.
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर में गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी ने उसे फोन करके बुलाया और हवालात में बंद कर दिया और रात को हवालात से निकाल कर गुढागौड़जी थानाधिकारी ने उसके पैर में भगवा ध्वज बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और कहा कि तू रैली में बहुत नारे लगा रहा था, अब देखता हूं तुम्हें भगवान बचाने आते हैं या नहीं.
मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने राहुल सिंह की मेडिकल रिपोर्ट करवाने के आदेश जारी किए हैं. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि उक्त थानाधिकारी की भूमिका पहले से ही संदिग्ध रही है. जिसे लेकर पूर्व में इसे हटाया भी गया था. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उसे वापस वहीं पर थानाधिकारी लगा दिया गया. ऐसे थानाधिकारी को तुरंत हटाया जाना चाहिए.
घटना को लेकर केड गांव के लोगों और जिलेभर में भारी गुस्सा है. इस मौके पर भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और अपना विरोध जताया.
रिपोर्टर- संदीप केड़िया
झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध
नागौर में लंपी स्किन को लेकर MLA गंभीर नहीं, क्योंकि पशु वोट नहीं देते - धनंजय सिंह