Jhunjhunu News: राजस्थान के एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष व रिटायर्ड आईएएस राजेंद्र नायक एक दिन के दौरे पर झुंझुनूं आए. सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी के नेतृत्व में राजेंद्र नायक का स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर उन्होंने झुंझुनूं में प्रस्तावित उपचुनावों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हमें हर बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करना है. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेंद्र नायक ने कहा कि कुछ लोगों ने लोकसभा चुनावों में भ्रांति फैलाई कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी. संविधान को खतरा है, लेकिन जब पीएम मोदी खुद बोल चुके है कि आरक्षण को कोई आंच नहीं देंगे तो शेष कुछ कहने के लिए नहीं बचता. 


उन्होंने कहा कि एससी समाज पिछड़ा हुआ समाज है. उन्हें तो यह भी नहीं पता कि संविधान क्या होता है फिर भी आरक्षण और संविधान के नाम पर उन्हें डराया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झुंझुनूं ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार काम कर रही है. चुनावों के वक्त राजस्थान के लोगों से जो वादे किए थे उनमें से 45 प्रतिशत वादे सरकार ने पूरे कर दिए है. झुंझुनूं में भी यमुना का पानी जल्द आएगा और लोगों को पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.