Viral Video: लड़कों जैसी दिखने वाली इस लड़की पर फिदा हैं लाखों लोग, आप भी हो जाएंगे फैन
छोटे बाल, गले पर टैटू, हाथों में लड़कों की तरह ब्रेसलेट और पहनावा एक दम ठाठ राजस्थानी पुरुषों जैसा पर आवाज इतनी प्यारी कि सुनने वाले के कानों में मिश्री ही घोल दे. जी हां, लड़की होकर के भी राजस्थान के झुंझुनूं की रतन चौहान लड़कों जैसे रहती हैं.
Jhunjhunu: छोटे बाल, गले पर टैटू, हाथों में लड़कों की तरह ब्रेसलेट और पहनावा एक दम ठाठ राजस्थानी पुरुषों जैसा पर आवाज इतनी प्यारी कि सुनने वाले के कानों में मिश्री ही घोल दे. जी हां, लड़की होकर के भी राजस्थान के झुंझुनूं की रतन चौहान लड़कों जैसे रहती हैं. उन्हें देखने वाले भी कई बार हैरान रह जाते हैं.
माता करणी को अपनी आराध्य मानने वाली रतन चौहान के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है और मिलियन में व्यूज मिलते हैं. इंस्टाग्राम पर रतन चौहान के 1.6 मिलियन फॉलोवर हैं. इन्होंने अब तक 10 एल्बम में भी काम कर लिया है.
राजस्थान के झुंझुनूं मांडवा की रतन चौहान के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी रील्स मिलियन में व्यूज पाती हैं. मांडवा के लोग अपनी बाईसा की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
लड़की होकर भी लड़कों सा जीवन जीने वाली रतन चौहान की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. यह लोगों को उतना ही प्रभावित करती है, जितना समाज में बदलाव लाने वाले आइकन करते हैं. तो आपको बताते हैं रतन चौहान की नजीर पेश करने वाली कहानी-
रतन चौहान का जन्म 3 मार्च 1998 को राजस्थान के मांडवा में एक राजपूत परिवार में एक मासूम सी परी का जन्म हुआ. रतन की स्कूलिंग उनके होम टाउन से पूरी हुई. अलंकार पीजी गर्ल्स कॉलेज, जयपुर से बीकॉम में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.
एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी
रतन की हाइट 5 फीट 6 इंच है. साल 2018 में कॉलेज में पढ़ाई करते हुए रतन चौहान ने वीडियोज बनाने शुरू किए. हुआ कुछ यूं था कि कॉलेज में किसी बात को लेकर एक बार रतन काफी परेशान थी. समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. अपने मूड को बदलने के लिए उन्होंने एक वीडियो शूट किया. यह वीडियो एक डांस का था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो पर मिलियन में रतन चौहान को व्यूज मिले. इतना ज्यादा रिस्पॉन्स पाकर रतन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
टिक-टॉक पर थे 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर
आपको जानकर हैरानी होगी कि टिक-टॉक पर रतन के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर थे लेकिन सरकार द्वारा बंद होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना शुरू किया. इस समय रतन के 1 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर हैं. वह यहां काफी एक्टिव रहती हैं.
बिजनेस आईकॉन का सपने देखने वाली रतन चौहान ने करणी फैशन के नाम से खुद का स्टार्टअप शुरू किया है. उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं. वह अपनी मां को ही अपना सबकुछ मानती हैं. रतन जो कुछ भी करती हैं, अपने पापा को याद करना नहीं भूलती हैं.
यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढे़ं- सस्ता होगा अपने घर का सपना, इतने कम हो गए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां जानें ताजा रेट
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.