छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला, स्कूल प्रबंधन पर सबूत नष्ट करने का आरोप
पांच दिन पहले स्कूल में एक बच्चे के साथ की गई बेरहमी के साथ मारपीट मामले में पुलिस आज तक खाली हाथ है.वहीं परिजनों ने पुलिस के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और स्कूल के सभी बच्चों से वन टू वन बातचीत कर स्कूल में हुए पूर्व के प्रकरणों की जांच कराने की मांग की है.
झुंझुनूं: पांच दिन पहले स्कूल में एक बच्चे के साथ की गई बेरहमी के साथ मारपीट मामले में पुलिस आज तक खाली हाथ है.वहीं परिजनों ने पुलिस के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है और स्कूल के सभी बच्चों से वन टू वन बातचीत कर स्कूल में हुए पूर्व के प्रकरणों की जांच कराने और स्कूल के माहौल के बाद मुताबिक स्कूल के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग की है.पीड़ित छात्र के पिता महेश सैनी पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है.
बार-बार आग्रह करने के बावजूद स्कूल से सीसीटीवी फुटेज नहीं लिए गए है.वहीं मुझ पर समझौते को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.उन्होंने स्कूल के कॉर्डिनेटर करने वाले पदाधिकारी का नाम लेते हुए राज्य बाल आयोग, जिला बाल कल्याण समिति, कलेक्टर, एसपी और बाल अधिकारिता विभाग में शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कॉर्डिनेटर के रसूख के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, उसके बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इधर, मामले की जांच कर रहे कोतवाली पुलिस के एएसआई आशुतोष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.
स्कूल प्रबंधन पर ये हैं कुछ सवाल
-स्कूल प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज पुलिस को क्यों नहीं सौंप रहा
-पांच दिन के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने में क्यों हिचकिचा रही है
- क्या स्कूल के पूर्व के कथित मामलों को लेकर शिक्षा विभाग एक्शन लेगा