महंगा होगा Parle-G ब‍िस्‍कुट और पैकेट का वजन भी होगा कम? कब से लागू होगा यह बदलाव
Advertisement
trendingNow12566609

महंगा होगा Parle-G ब‍िस्‍कुट और पैकेट का वजन भी होगा कम? कब से लागू होगा यह बदलाव

Parle Products Update: र‍िपोर्ट में कहा गया क‍ि सबसे पसंदीदा 'पारले-जी' बिस्कुट के पैकेट के वजन में 5 से 10 प्रतिशत तक की कमी की जा सकती है. इसी तरह के दूसरे सस्ते बिस्कुट के पैकेट का वजन भी कम क‍िया जा सकता है.

महंगा होगा Parle-G ब‍िस्‍कुट और पैकेट का वजन भी होगा कम? कब से लागू होगा यह बदलाव

Parle-G Price Hike: Parle-G ब‍िस्‍कुल के दाम में कंपनी की तरफ से जल्‍द इजाफा क‍िया जा सकता है. एक र‍िपोर्ट से सामने आया है क‍ि देश की सबसे बड़ी फूड प्रोडक्‍ट बनाने वाली एफएमसीजी (FMCG) कंपनी पारले प्रोडक्ट्स, जनवरी 2025 से अपने प्रोडक्‍ट के दाम 5% तक बढ़ा सकती है. दाम बढ़ने का असर Parle-G ब‍िस्‍कुट के साथ चॉकलेट, स्‍नैक्‍स और दूसरे खाने-पीने की चीजों पर भी पड़ेगा. कंपनी की तरफ से क‍िये जाने वाले बदलाव को अगले साल जनवरी से लागू क‍िया जा सकता है. 

ब‍िस्‍कुट के पैकेट का वजन भी कम हो सकता है

CNBCTV18 की र‍िपोर्ट के अनुसार पारले प्रोडक्ट्स की तरफ से अपने सबसे सस्ते और कम कीमत वाले पैकेट का वजन भी कम क‍िया जा सकता है. र‍िपोर्ट में कहा गया क‍ि सबसे पसंदीदा 'पारले-जी' बिस्कुट के पैकेट के वजन में 5 से 10 प्रतिशत तक की कमी की जा सकती है. इसी तरह के दूसरे सस्ते बिस्कुट के पैकेट का वजन भी कम क‍िया जा सकता है. मीड‍िया र‍िपोर्ट में कहा गया क‍ि कच्चे माल की बढ़ती लागत और पाम ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ने से निर्माताओं पर असर पड़ रहा है.

कंपन‍ियों के ल‍िए प्रोडक्‍ट की कीमत बढ़ाना जरूरी
लागत बढ़ने और पाम ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ने का असर यह हुआ क‍ि कंपन‍ियों के ल‍िए प्रोडक्‍ट की कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से पाम ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है. ब‍िस्‍कुट तैयार करने में पाम ऑयल का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है. इससे पहले साल 2021 में पारले-जी ने अपने पसंदीदा उत्पादों जैसे पारले-जी, हाइड एंड सीक और क्रैकजैक की कीमत में 5 से 10 प्रतिशत तक के इजाफे की घोषणा की थी.

20 रुपये से ज्‍यादा वाले पैकेट पर द‍िखेगा असर
कीमत बढ़ने का प्रमुख कारण कच्चे माल जैसे चीनी, गेहूं और खाद्य तेल की कीमत में भारी वृद्धि है. बिस्कुट के अलावा कंपनी ने रस्क और केक की कीमत में भी 7-8 प्रतिशत का इजाफा क‍िया था. उस समय पसंदीदा ग्लूकोज बिस्कुट पारले-जी की कीमत 6-7 प्रतिशत बढ़ाई गई थी. हालांकि, बिस्कुट की कीमत में इजाफा केवल 20 रुपये से ज्‍यादा के पैकेट वाले पैक में ही दिखाई देगी. 

Trending news