Surajgarh News: झुंझुनूं के बुहाना से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के बुहाना थाना इलाके के जैतपुर झारोड़ा गांव में चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर 1 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि 14 जनवरी को जैतपुर के सेवानिवृत्त फौजी के घर हुई 35 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी सहित क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों खुलासा जल्द किया जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुलासा करने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुहाना सतनाली सड़क मार्ग पर कुई के पास ग्रामीणों ने कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा की अध्यक्षता में महापंचायत करते हुए शुरू कर दिया है. पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. मगर पुलिस इन वारदातों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है. 


ये भी पढ़ें- Koto Sucide: NEET तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं विष्णु का अंश हूं


इलाके में लगातार फिरौती मांगी जा रही हैं. लॉ  एन ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है. ऐसे में लोगों में आक्रोश है. पुलिस प्रशासन से मांग हैं कि जल्द चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी का सामान बरामद करें. इस मौके पर पूर्व विधायक श्रवण कुमार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतनसिंह तवर, पूर्व प्रधान नीता यादव, समाजसेवी मनोज चौधरी, रमेश भालोठिया कुहाड़वास, सचिव कामराज कुहाड़वास, कृष्ण‌ खांदवा, हवासिंह, सरपंच ओमवीर डालनवास, देशराज, कैप्टन विद्याधर, रघुवीर बलौदा, रामकिशन, प्रताप भूरीवास, सुबे छुल्लु, रामसिंह, प्रताप झारोड़ा, नरेन्द्र, अशोक काजला, घासीराम, रघुवीर मौजूद रहे.