सूरजगढ़: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पत्थरों से भरे 4 ट्रैक्टर जब्त
सिंघाना वन विभाग के नाका इंचार्ज वनपाल सत्यवीर बबेरवाल के नेतृत्व में अवैध खनन करके पत्थरों से भरे 4 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. वनपाल ने बताया कि तातीजा की पहाड़ी से अवैध खनन करके लाल पत्थर भर के लाने के मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी.
Surajgarh: झुंझुनूं डीएफओ आरके हुड्डा और खेतड़ी रेंजर विजय फगेड़िया के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
सिंघाना वन विभाग के नाका इंचार्ज वनपाल सत्यवीर बबेरवाल के नेतृत्व में अवैध खनन करके पत्थरों से भरे 4 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. वनपाल ने बताया कि तातीजा की पहाड़ी से अवैध खनन करके लाल पत्थर भर के लाने के मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी.
यह भी पढे़ं- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत
जिस पर वन विभाग की टीम ने देवीपुरा के पास ट्रैक्टर को पकड़ा, जिसमें वन विभाग की टीम को ट्रैक्टर को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को भी भगाया तथा भरे हुए ट्रैक्टर को खाली भी करने की कोशिश की. जब वन विभाग की टीम ने चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
ट्रैक्टर को जब्त कर के सिंघाना वन विभाग नाके में खड़ा किया गया है. उसके बाद वन विभाग की टीम ने चिड़ावा रोड पर गाडाखेड़ा और लाखू के बीच में तीन पत्थरों से भरे ट्रैक्टरों को पकड़ा. तीनों ट्रैक्टरों को चिड़ावा वन विभाग के नाको में खड़ा किया गया है.
क्या बोले रेंजर विजय फगेड़िया
रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि पहाड़ियों में अवैध खनन नहीं हो, इसके लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जूटी हुई है. इसी के तहत बुधवार को चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. उन चारों ट्रैक्टरों को वन अधिनियम में जब्त करके कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई करने वाली टीम में वनपाल शाहरुख खान, वनरक्षक ईश्वर सिंह, साधु राम सहायक वनपाल, ओमप्रकाश, सरला, सुमन, वाहन चालक महिपाल रिणवा रहे.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी
यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी
यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई