Khetri:खेतड़ी में उत्साह से मनाया गया स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव,ये रहा खास..
Khetri, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी में यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया.स्वामी विवेकानंद का खेतड़ी से गहरा नाता रहा है. वे तीन बार खेतड़ी आए और खेतड़ी नरेश राजा अजीत सिंह के साथ उनका मैत्रीय व गुरु शिष्य का रिश्ता आज भी स्थाई है.
Khetri, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी में यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद के 161वें जन्मोत्सव को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में झुंझुनूं के खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन आश्रम अजीत विवेक संग्रहालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेक चिंतन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर व्याख्यान दिया. सर्वप्रथम मिशन के सचिव स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज, तन्महिमानंद महाराज, कैप्टन आलोकेश सैन, नगरपालिका अध्यक्ष गीता देवी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी ने रामकृष्ण परमहंस, माता शारदा देवी, स्वामी विवेकानंद के प्रतीक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस दौरान स्कूली बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों की सामूहिक गान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जीवन से यदि प्रेरणा लेकर विद्यार्थी अपने भविष्य का निर्माण करें तो, वे निश्चित ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे और भारत को अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी एक एक घटना प्रत्येक भारतीयों के लिए प्रेरणादायी है. जिस प्रकार उन्होंने आध्यात्म और सनातन धर्म का विश्व में परचम लहराया वह सर्वविदित है. स्वामी विवेकानंद का खेतड़ी से गहरा नाता रहा है. वे तीन बार खेतड़ी आए और खेतड़ी नरेश राजा अजीत सिंह के साथ उनका मैत्रीय व गुरु शिष्य का रिश्ता आज भी स्थाई है.
इस दौरान स्वामी मुरारीसानंद महाराज, स्वामी प्रशांतानंद महाराज, स्वामी मात्ररूपानंद, स्वामी हरिहरानंद महाराज, तरुण खींची, गौरव खींची, कृष्ण कुमार, मोहित सैनी, राहुल शर्मा, चंद्रमोहन सैनी, अभिषेक, देवेश, उमेश कुमार, विकास कुमावत, राहुल सैनी, सुमन, दिव्या, डॉ.डोली भारती सहित अन्य स्टाफ व शिक्षक गण मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अध्यापक रमाकांत वर्मा ने किया.
Reporter: Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें: Bhratpur: भरतपुर में पुलिस व माइंस विभाग की खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई