चिड़ावा में श्रीश्याम सखी दरबार का तीज महोत्सव, चौथे तीज उत्सव में बिखेरे सावन के रंग
सावन के महीने में महिलाओं द्वारा सिंजारे और तीज महोत्सवों की धूम मची हुई है. झुंझुनूं के चिड़ावा में संचालित श्रीश्याम सखी दरबार की ओर से भी चौथा तीज महोत्सव सखियों संग श्याम झूला उत्सव का आयोजन किया गया.
पिलानी: सावन के महीने में महिलाओं द्वारा सिंजारे और तीज महोत्सवों की धूम मची हुई है. झुंझुनूं के चिड़ावा में संचालित श्रीश्याम सखी दरबार की ओर से भी चौथा तीज महोत्सव सखियों संग श्याम झूला उत्सव का आयोजन किया गया. दरबार की संयोजिका संगीता-रेखा संदीप हिम्मतरामका के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम के दौरान आई रिमझिम फूहारों ने कार्यक्रम में और अधिक उल्लास पैदा कर दिया. वहीं, फन गेम्स प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. रेखा संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि श्याम बनी नूतन शर्मा के संग झूला झूलते हुए सखियों ने खूब सेल्फी ली. वहीं, सजाए गए मनिहारी बाजार में सखियों ने रंग बिरंगी चुड़ियां पहनी और झूले झूलकर हरियाली तीज का पर्व मनाया.
इस दौरान प्राची व कोमल द्वारा फन गेम्स का आयोजन किया गया. फन गेम्स की सहयोगी पिंकी केडिया ने बताया कि नेल आर्ट प्रतियोगिता की जज खुशबू पारीक व किरण केडिया थी. जिसमें सुनिता झुंझुनूंवाला विजेता रही. बेस्ट ड्रेस में नूतन शर्मा और विनोद गुप्ता जज थी. इस प्रतियोगिता में खुशबू पारीक की ड्रेस सबसे बेस्ट थी. मेहंदी प्रतियोगिता में सुनिता सर्राफ और माया जांगिड़ ने सुमन जांगिड़ व मधु शर्मा की मेहंदी को सबसे बेस्ट करार दिया. इसी प्रकार बेस्ट मेकअप की जज नूतन शर्मा और पायल सूरजगढ़िया थी. जिन्हें सुमन जांगिड़ का मेकअप बेस्ट लगा.
वहीं हेयर स्टाइल की जज रेखा अनिल हिम्मतरामका और नेहा मोदी थी. जिन्हें सुमन जांगिड़ की हेयर स्टाइल काफी अच्छी लगी और विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में पिलानी से बबिता अग्रवाल के अलावा संगीता हिम्मतरामका, रेखा संदीप हिम्मतरामका, ममता हिम्मतरामका, सविता हिम्मतरामका, नीतू हिम्मतरामतका, पूजा हिम्मतरामका, पूजा हिम्मतरामका, सोनू, रेखा, सुमन हिम्मतरामका, खूशबू, विनोद, माया, पिंकी केडिया, मंजू भालोठिया, मंजू केडिया, ख्याति केडिया, नीतू सर्राफ, वंदना तोला, विनिता, दुर्गा, किरण, ज्योति, पलक मोदी, पूनम फतेहपुरिया, प्री, सरोज, शशि गुप्ता, सरिता, पुष्पा, संतोष गुप्ता आदि मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक नॉन स्टॉप मस्ती से भरा तीज महोत्सव चला.
Reporter- Sandeep Kedia
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छंटा