ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, बतायी जा रही ये वजह
शहर में गुढ़ा रोड रेलवे फाटक के पास बीती रात को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. कोतवाली थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि एक युवक की ट्रेन में चपेट में आने से मौत हो गई.
झुंझुनूं: शहर में गुढ़ा रोड रेलवे फाटक के पास बीती रात को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. कोतवाली थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि एक युवक की ट्रेन में चपेट में आने से मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखावाया और शव की शिनाख्त करवाई.
सुबह मृतक युवक के परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की और बताया कि 35 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र बीरबल जाट दुलाई की ढाणी तन केड मानसिक रूप से बीमार था. जो कल शाम को छह बजे घर से निकला और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
Reporter-Sandeep Kedia