चोरों ने फिर दो मकानों के तोड़े ताले, नकदी समेत जेवर पर किया हाथ साफ
लोहारू चिड़ावा बाइपास रोड पर स्थित महादेव कॉलोनी में विकास धतरवाल के मकान में ताला तोड़कर चोर घुसे और मकान से करीब एक लाख की नकदी चोरी कर ले गए.
Pilani: झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. पिलानी कस्बे में बीते तीन दिन में चोरों ने कस्बे में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया है. चोरों ने पिलानी कस्बे में दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
लोहारू चिड़ावा बाइपास रोड पर स्थित महादेव कॉलोनी में विकास धतरवाल के मकान में ताला तोड़कर चोर घुसे और मकान से करीब एक लाख की नकदी और सोने की एक अंगूठी, दो सोने की चूड़ी और एक सोने की चैन चोरी कर ले गए. चोरी के बाद पीड़ित विकास धत्तरवाल ने अपने स्तर पर संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी किए जब्त
चोरी की दूसरी घटना पिलानी के ही भगीना रोड पर एक फैक्ट्री मजदूर के घर पर हुई है. भगीना रोड पर प्रजापति गेस्ट हाउस के सामने रहने वाले सुधीर मोयल के घर पर यह चोरी हुई. वहां पर भी चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया. चोर यहां से 50 हजार नकद, एक मंगलसूत्र, कानों की बाली और दो पायजेब की जोड़ी अपने साथ ले गए. घटना के बाद पिलानी पुलिस ने मौका मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
Report-Sandeep Kedia