चोरों ने तोड़े एसबीआई बैंक के ताले, चोरी की वारदात करने में रहे नाकाम
झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक के चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोर वारदात करने में कामयाब नहीं हो पाए.
Mandawa: राजस्थान के झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक के चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोर वारदात करने में कामयाब नहीं हो पाए. सुबह जब सफाईवाला आया तो बैंक के तीन दरवाजों के टूटे ताले देखकर एक बार तो वह सकते में आ गया, इसके बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी. बैंक अधिकारियों ने आकर देखा तो कैश और अन्य सामान सुरक्षित था.
यह भी पढ़ें - मंडावा से डाबड़ी तक बचे 3 किमी रास्ते में भी बनेगी डामरीकरण सड़क, लोगों को मिलेगी राहत
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण डीएसपी और रोहिताश्व देवंता और मंडावा एसएचओ महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. साथ अब पुलिस भी कस्बे में लगे और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इस मामले को लेकर बैंक के प्रबंधक हरिशचंद्र ने बताया कि यह घटना रात 12 बजकर 55 मिनट की है जो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर सफाई करने वाले ने ताले टूटे होने की बात कही है. सूचना मिलते ही 9 बजकर 6 मिनट पर प्रबंधक ने मंडावा थाने में सूचना दी है. घटना की सूचना पर तत्काल ही मंडावा एसएचओ मौके पर पहुंचे.
डीएसपी रोहिताश ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बैंक के बाहर लगे कैमरों में चोर की मुख्य सड़क पर दोनों ओर से करीब एक घंटे तक किसी प्रकार की कोई मूवमेंट नहीं होना भी एक बड़ी बात सामने आई है कि चोर दरवाजे तक पहुंचा कैसे. गनीमत रही की चोर चोरी की वारदात करने में नाकाम रहा, जिससे कोई हानि नहीं हुई.
डीएसपी रोहिताश सहित मंडावा एसएचओ महाबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बैंक के सीसीटीवी और बाहर लगे कैमरों की गहनता से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने में व्यस्त रहे. सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में कोई विशेष इंतजाम नहीं होना भी एक बड़ा कारण है. बैंक के पिछले हिस्से के जो ताले टूटे है उस तरफ दो परिवार भी रहते है जिनकी जानकारी के अनुसार बैंक में लगे साइरन का बजना भी नहीं हुआ, घटना के समय चोर ने अपना चेहरा ढका हुआ था और हाथों में दस्ताने पहने हुए टॉर्च लिए दिखाई दिया.
Report: Sandeep Kedia
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें